इस कोर्स में, हम आपको Streaming TV ऐड के बारे में बताएँगे और उपलब्ध दोनों ख़रीदारी विकल्पों की तुलना करेंगे. इस कोर्स के ख़त्म होने तक आप ये कर पाएँगे:

  • Streaming TV ऐड और इससे सम्बंधित शॉर्ट फ़ॉर्म जैसे AVOD और SVOD को परिभाषित करना.
  • यह बताना कि बजट को Streaming TV ऐड की तरफ़ शिफ़्ट करने से एडवरटाइज़र को किस तरह फ़ायदा हो सकता है.
  • मैनेज्ड और सेल्फ़-सर्विस के ज़रिए ख़रीदने के फ़ायदों की तुलना करना.
  • उन तरीक़ों का मूल्यांकन करना जिनके ज़रिए PMP संदर्भ के अनुसार रणनीति को बेहतर बना सकते हैं.
  • Streaming TV की क्रिएटिव पॉलिसी के लिए डिज़ाइन और कॉन्टेंट पॉलिसी, बेहतरीन तरीक़े और चेकलिस्ट को समझना और खोजना

    पहले इन कोर्स को पूरा करने का सुझाव: