इस कोर्स में, आप जानेंगे कि Amazon DSP कैम्पेन में पिक्सेल का इस्तेमाल करने Amazon पर और उससे बाहर प्रोडक्ट बेचने वाले एडवरटाइज़र को कैम्पेन की कामयाबी को बढ़ाने में कैसे मदद मिलती है. आप Amazon DSP पिक्सेल सोल्यूशन के फ़ायदे और इस्तेमाल के मामले के बारे में जानेंगे. साथ ही, यह भी जानेंगे कि Amazon DSP में हर एक को कैसे सेट किया जाए और हर एक के लिए वेबसाइट प्लेसमेंट प्रक्रिया कैसे तय की जाए.

इसे पूरा करने के बाद, आपको पता चल जाएगा कि कैसे...

  • जानें कि कैसे पिक्सेल सोल्यूशन से Amazon पर और उससे बाहर बेचने वाले एडवरटाइज़र को कैम्पेन की सफलता बढ़ाने में मदद मिलती है
  • साधारण पिक्सेल और Amazon Ads टैग के ज़रिए अलग-अलग तरह की ऑडियंस बनाएँ
  • तय करें कि अपने लक्ष्य KPI के आधार पर साधारण पिक्सेल या Amazon Ads टैग का इस्तेमाल कब करना है