इस कोर्स में कुछ लोकप्रिय शुरुआती और इंटरमीडिएट इंस्ट्रक्शनल क्वेरी (IQS) का इस्तेमाल करके, AMC इंस्ट्रक्शनल क्वेरी लाइब्रेरी (IQL) में संभव यूज़ केस को रिव्यू किया गया है.

इस कोर्स के ख़त्म होने तक आप ये कर पाएँगे:

  • ज़्यादा एडवांस एनालिसिस तैयार करने के लिए, बेसिक और इंटरमीडिएट क्वेरी बनाने का तरीका समझना
  • सामान्य टेबल एक्सप्रेशन का इस्तेमाल करना और UNION या JOIN फ़ंक्शन के ज़रिए कई टेबल एक साथ लाना