इस कोर्स में, आप जागरूकता, ख़रीदने पर विचार, विश्वसनीयता और कन्वर्शन से जुड़े अपने एडवरटाइज़िंग के लक्ष्यों को सेट करने और उन्हें मापने का तरीक़ा सीखेंगे. यह कोर्स शुरू करने से पहले, आपको स्पॉन्सर्ड ऐड (Sponsored Brands, Sponsored Display, Sponsored Products) और Amazon DSP सोल्यूशन (डिस्प्ले, ऑनलाइन वीडियो और Streaming TV ऐड) इस्तेमाल करने का तरीक़ा पता होना चाहिए. इस कोर्स में आपके कैम्पेन ऑप्टिमाइज़ करने के लिए लक्ष्य सेट करने और बेंचमार्क और मुख्य परफ़ॉर्मेंस इंडिकेटर का इस्तेमाल करने का तरीक़ा समझाया गया है.

इस कोर्स को पूरा करने के बाद, आप ये कर पाएँगे:

  • ऑप्टिमाइज़ेशन को परिभाषित करें
  • Amazon Store के अंदर और बाहर ज़रूरत के हिसाब से अपने ऑडियंस तक पहुँचने के लिए, मौजूद एडवरटाइज़िंग सोल्यूशन को पहचानना
  • अपनी सफलता को मापने के लिए कम- और लंबे-समय के लक्ष्यों और मेट्रिक की पहचान करना
  • यह पहचानना कि कई तरह के Amazon Ads प्रोडक्ट आपके लक्ष्यों को पाने में आपकी किस तरह मदद कर सकते हैं
  • अपने एडवरटाइज़िंग के लक्ष्यों को पाने के लिए अलग-अलग प्रोडक्ट इस्तेमाल करने का तरीक़ा दिखाना
  • आपके एडवरटाइज़िंग लक्ष्यों की सफलता दिखाने वाले ख़ास मेट्रिक अप्लाई करना

    हो सकता है कि इस कोर्स में बताए गए कुछ प्रोडक्ट और/या फ़ीचर आपके देश में उपलब्ध ना हों.