इस कोर्स में आप ‘क्रिएटिव एसेट’ के फ़ायदों और फ़ीचर के बारे में जानेंगे, जो एडवरटाइज़िंग कंसोल में एडवरटाइज़र के लिए उपलब्ध एक नया ऐप्लिकेशन है. ‘क्रिएटिव एसेट’ की मदद से, एडवरटाइज़र पूरे Amazon पर एक ही इंटरफ़ेस के ज़रिए आसानी से ब्रैंड के कॉन्टेंट को स्टोर, ऑर्गेनाइज़ और फिर से इस्तेमाल करके एक जैसा ख़रीदारी का अनुभव दे सकते हैं.  

इस कोर्स के ख़त्म होने तक आप ये कर पाएँगे:

  • Amazon पर ब्रैंड के कॉन्टेंट को स्टोर, ऑर्गेनाइज़ और फिर से इस्तेमाल करने के लिए, क्रिएटिव एसेट इंटरफ़ेस नेविगेट करना.
  • Amazon पर आसानी से ब्रैंड के कॉन्टेंट को फिर से इस्तेमाल करके एक जैसे और अच्छे से जुड़े ख़रीदारी के अनुभव बनाना.
  • क्रिएटिव एसेट में स्टोर किए गए ब्रैंड के कॉन्टेंट का इस्तेमाल करके, तेज़ी से अपने कस्टमर से जुड़ना.
  • कई तरह के क्रिएटिव एसेट फ़ीचर का इस्तेमाल करना.