इस कोर्स में, आप Amazon Ads कैम्पेन मेजरमेंट ऑफ़र और कस्टमर के पूरे शॉपिंग के सफ़र के असर को मापने के लिए इस्तेमाल होने वाले मेट्रिक के बारे में जानेंगे. आप Amazon की फ़र्स्ट और थर्ड-पार्टी के मेजरमेंट सोल्यूशन और उन्हें अप्लाई करने के तरीक़े के बारे में अच्छे से जानेंगे. आख़िर में, आप Amazon Ads की ओर से ऑफ़र किए जा रहे अलग-अलग मेजरमेंट और एनालिटिक्स सोल्यूशन को रिव्यू करेंगे.

इस कोर्स के बाद, आप ये कर पाएँगे:

  • कस्टमर के पूरे शॉपिंग के सफ़र के दौरान, कैम्पेन की सफलता मेट्रिक के बारे में बताना
  • यह तय करना कि परफ़ॉर्मेंस को मापने और कैम्पेन को ऑप्टिमाइज़ करने के लिए कौन-से मेट्रिक उपलब्ध हैं
  • कैम्पेन रिपोर्टिंग की वैल्यू को जानना और कैम्पेन के पूरे असर को मापना
  • Amazon Ads के फ़र्स्ट-पार्टी और थर्ड-पार्टी मेजरमेंट सोल्यूशन के बारे में बताना. साथ ही, यह बताना कि कैम्पेन की सफलता को मापते समय एडवरटाइज़र उनका इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं