इस कोर्स में, आपको Amazon Ads की ओर से उपलब्ध कराए गए सोल्यूशन मिलेंगे, जो एडवरटाइज़र को अपनी ऑडियंस को बेहतर ढंग से समझकर सफल ऐड कैम्पेन बनाने में मदद करते हैं. आप Amazon Ads में उपलब्ध अलग-अलग प्रकार की ऑडियंस का पता लगाएँगे. इसके अलावा, आप Amazon Ads के क्रिएटिव सोल्यूशन और उपलब्ध टूल का पता लगाएँगे, ताकि एडवरटाइज़र को अपनी ब्रैंड की स्टोरी डिलीवर करने के लिए क्रिएटिव रणनीति को प्लान करने में मदद मिल सके.

इस कोर्स के बाद, आप ये कर पाएँगे:

  • Amazon Ads पर उपलब्ध उन अलग-अलग तरीक़ों के बारे में बताना, जिनके ज़रिए ब्रैंड सोल्यूशन का इस्तेमाल करके ऑडियंस तक पहुँच सकते हैं
  • यह समझाना कि एडवरटाइज़र किस तरह अपने ब्रैंड की ऑडियंस के बारे में इनसाइट पाने के लिए अपने ऐड कैम्पेन में प्लानिंग सोल्यूशन और टूल का फ़ायदा उठाते हैं
  • Amazon Ads पर उपलब्ध अलग-अलग तरह की ऑडियंस और उनके इस्तेमाल के मामलों के बारे में बताना
  • एडवरटाइज़र के लिए उपलब्ध सेल्फ़-सर्विस और व्यावहारिक ऐड क्रिएटिव सोल्यूशन को पहचानना