इस कोर्स में, आप Amazon Ads में उपलब्ध अलग-अलग तरह के ऐड के प्रकार के बारे में जानेंगे. साथ ही, यह जानेंगे कि कस्टमर तक पहुँचने और बिज़नेस के लक्ष्य को पूरा करने में मदद करने के लिए अलग-अलग ऐड के प्रकार का इस्तेमाल कैसे किया जा सकता है. आप स्पॉन्सर्ड ऐड के साथ-साथ Amazon Ads सोल्यूशन के बारे में गहराई से जानेंगे. साथ ही, वीडियो ऐड, ऑडियो ऐड, डिस्प्ले ऐड, कस्टम ऐड और डिवाइस ऐड जैसे उपलब्ध ऐड फ़ॉर्मेट को रिव्यू करें. इसके अलावा, आप अपने ऐड कस्टमर को दिखाने के लिए मार्केटिंग चैनल और Amazon.com पर उपलब्ध प्लेसमेंट के बारे में जानेंगे.

इस कोर्स के बाद, आप ये कर पाएँगे:

  • Amazon Ads के साथ उपलब्ध अलग-अलग ऐड के प्रकारों और सोल्यूशन को पहचानना और यह अंतर कर पाना कि वे एडवरटाइज़र के लक्ष्यों तक पहुँचने में कैसे मदद कर सकते हैं
  • Amazon Ads प्रोडक्ट के अलग-अलग सोल्यूशन, ऐड के प्रकार और मार्केटिंग चैनल प्लेसमेंट को पहचानना
  • एडवरटाइज़र के लिए क्रॉस-चैनल प्लानर और इसके इस्तेमाल को परिभाषित करना
  • यह बताना कि ऐड के हर प्रकार के लिए कौन-सा मार्केटिंग प्लेसमेंट चैनल सबसे अच्छा है
  • यह पहचानना कि ऐड के हर प्रकार कहाँ उपलब्ध होते हैं