Skip to main content

Outline

Amazon Ads लर्निंग कंसोल सर्विस (“लर्निंग कंसोल”) का इस्तेमाल इन प्रोग्राम पॉलिसी के मुताबिक़ किया जाना चाहिए (क्योंकि Amazon Ads LLC (“Amazon Ads”) समय-समय पर बदल सकते हैं). यह समझने के लिए कि हम आपकी निजी जानकारी को कैसे इकट्ठा और प्रोसेस करते हैं, कृपया हमारा प्राइवेसी नोटिस देखें.

गोपनीयता पॉलिसी

लर्निंग कंसोल के इस्तेमाल के दौरान, आपको Amazon Ads या लर्निंग कंसोल से जुड़ी ऐसी जानकारी मिल सकती है, जिसके बारे में आम जनता को नहीं पता है (“गोपनीय जानकारी”). आप सहमत हैं कि: (a) सभी गोपनीय जानकारी Amazon Ads की एक्सक्लूसिव प्रॉपर्टी रहेगी; (b) आप गोपनीय जानकारी का इस्तेमाल सिर्फ़ उसी रूप में करेंगे जो लर्निंग कंसोल में आपके शामिल होने के लिए उचित रूप से ज़रूरी है; (c) इसके अलावा आप किसी अन्य व्यक्ति के साथ गोपनीय जानकारी का ख़ुलासा नहीं करेंगे; और (d) आप इन पॉलिसी के तहत साफ़ तौर से अनुमत किसी भी इस्तेमाल या डिस्क्लोज़र के लिए गोपनीय जानकारी की सुरक्षा के लिए सभी उचित तरीक़े अपनाएँगे.

सर्टिफ़िकेशन प्रोग्राम पॉलिसी

ये Amazon Ads सर्टिफ़िकेशन प्रोग्राम गाइडलाइन (“प्रोग्राम गाइडलाइन”) Amazon Ads सर्टिफ़िकेशन प्रोग्राम (“प्रोग्राम”) में आपके शामिल होने को नियंत्रित करते हैं. जैसा कि इन प्रोग्राम गाइडलाइन में इस्तेमाल किया गया है, “आप” और “आपका” का मतलब है अकेला लर्निंग कंसोल लर्नर.

1. प्रोग्राम में शामिल होना

1.1. आम तौर पर. Amazon Ads सर्टिफ़िकेशन (“सर्टिफ़िकेशन”) पाने और प्रोग्राम में शामिल होने के लिए, आपको (a) अप्लाई होने वाला सर्टिफ़िकेशन असेसमेंट लेना होगा और Amazon Ads की ओर से तय पासिंग स्कोर हासिल करना होगा, (b) समय-समय पर लागू होने वाली किसी भी अन्य शर्तों को पूरा करना होगा और (c) इन प्रोग्राम गाइडलाइन के साथ ही, प्रोग्राम पर अप्लाई होने वाले सभी क़ानूनों, नियमों और रेगुलेशन का पालन करना होगा (एक साथ, (a) के साथ, “सर्टिफ़िकेशन की शर्तें”). इस प्रोग्राम के ज़रिए सर्टिफ़िकेशन सिर्फ़ सर्टिफ़िकेशन की शर्तें पूरी करने वाले लर्निंग कंसोल लर्नर को जारी किया जाएगा. थर्ड पार्टी, जिनमें कंपनी के मालिक, प्रतिनिधि, एसोसिएट या एजेंट शामिल हैं, लेकिन इन तक ही सीमित नहीं हैं, इन प्रोग्राम गाइडलाइन के तहत आपको दिए गए ख़ास अधिकारों के हक़दार नहीं हैं.

1.2. नाम और लोगो का इस्तेमाल. इन प्रोग्राम गाइडलाइन और अप्लाई होने वाली सर्टिफ़िकेशन शर्तों को पूरा करने और उनका लगातार पालन करने के मुताबिक़, हम आपको ख़ास सर्टिफ़िकेशन का नाम और किसी भी सम्बंधित ट्रेडमार्क, सर्विस मार्क या ट्रेड नाम, लोगो या Amazon के अन्य डेज़िगनेशन को डिस्प्ले करने के लिए एक सीमित, कैंसल करने योग्य, ट्रांसफ़र नहीं किया जा सकने वाला, ग़ैर-सबलाइसेंस योग्य, नॉन-एक्सक्लूसिव, रॉयल्टी-फ़्री लाइसेंस देते हैं. ये हम आपकी वेबसाइट और आपके मटीरियल में (उदाहरण के लिए, किसी भी प्रिंट किए गए मटीरियल में, मेल या अन्य डॉक्यूमेंट में या सोशल मीडिया चैनल, जिनमें Facebook, LinkedIn, Twitter और Instagram शामिल हैं, लेकिन इन तक ही सीमित नहीं हैं) प्रोग्राम के सम्बंध में (साथ में,“मार्क”) सिर्फ़ आपके सफलतापूर्वक सर्टिफ़िकेशन की शर्तों को पूरा करने की पहचान करने के लिए उपलब्ध कराते हैं. संदेह से बचने के लिए, हम किसी भी वजह से किसी भी समय, पहले दिया गया लाइसेंस कैंसल कर सकते हैं. आप सिर्फ़ शेड्यूल A के रूप में अटैच किए गए ट्रेडमार्क के इस्तेमाल से जुड़ी गाइडलाइन (जिसे समय-समय पर अपडेट किया जा सकता है) और हमारी ओर से उपलब्ध अन्य अप्लाई होने वाली गाइडलाइन के अनुसार ही मार्क का इस्तेमाल कर सकते हैं. आप Amazon या उसकी एडवरटाइज़िंग सर्विस के सम्बंध में ख़ुद को “एक्सपर्ट” नहीं बता सकते हैं. पहले से दिए गए लाइसेंस के दायरे से बाहर मार्क के किसी भी इस्तेमाल के लिए, हमारी ओर से पहले से लिखी गई अनुमति ज़रूरी होती है. आप मार्क में बदलाव नहीं करेंगे या न ही उनसे मिलता-जुलता कुछ और बनाएँगे. Amazon के पास मार्क का मालिकाना हक़ है. आप Amazon, Amazon Ads या प्रोग्राम को नीचा दिखाने के लिए या ऐसे तरीक़े से मार्क का इस्तेमाल नहीं कर सकते जिससे मार्क में Amazon की साख छोटी हो सकती है या उसे नुकसान पहुँच सकता है. आपके Amazon मार्क का इस्तेमाल करने से होने वाली साख से Amazon का फ़ायदा होना चाहिए. अगर आप इन प्रोग्राम गाइडलाइन के किसी भी नियम या शर्त का पालन नहीं करते हैं या अगर आप सर्टिफ़िकेशन से जुड़ी शर्तों का पालन करने में सफल नहीं होते हैं, तो इन प्रोग्राम गाइडलाइन में आपको दिया गया कोई भी लाइसेंस तुरंत और अपने-आप ख़त्म हो जाएगा.

1.3. आपकी ज़िम्मेदारियाँ. हमेशा ख़ुद को सर्टिफ़िकेशन पाने वाले के रूप में पेश करते समय या इसके अलावा प्रोग्राम में शामिल होते समय, आप (a) अपनी गतिविधि को प्रोफ़ेशनल और सही तरीक़े से संचालित करेंगे; (b) किसी भी सरकारी या रेगुलेटरी अथॉरिटी के सभी अप्लाई होने वाले क़ानूनों, रेगुलेशन और ऑर्डर का पालन करेंगे; (c) Amazon Ads को इस तरह से प्रमोट करेंगे जिससे Amazon Ads का अच्छा नाम और प्रतिष्ठा बनी रहे; (d) थर्ड पार्टी को Amazon Ads या किसी भी Amazon Ads प्रोडक्ट या सर्विस के स्पेसिफ़िकेशन, फ़ीचर या क्षमताओं के सम्बंध में किसी भी तरह का प्रतिनिधित्व, वारंटी या गारंटी नहीं देंगे; (e) Amazon Ads के साथ अपने सम्बंधों को ग़लत तरीक़े से पेश नहीं करेंगे या बढ़ा-चढ़ाकर नहीं बताएँगे; और (f) किसी भी ग़ैरक़ानूनी, झूठे या धोखा देने वाले काम या आदत में एंगेज नहीं होंगे.

1.4. अपने अकाउंट को Amazon Ads Partner Network अकाउंट से एसोसिएट करना. अगर आप, एक अकेले लर्निंग कंसोल लर्नर के रूप में, अपने लर्निंग कंसोल अकाउंट को Amazon Ads Partner Network अकाउंट से एसोसिएट करने के लिए सहमत होते हैं, तो आपके संगठन और एडमिनिस्ट्रेटर के रूप में काम करने वाले तय व्यक्तियों के पास आपके लर्निंग कंसोल अकाउंट की सीमित जानकारी का ऐक्सेस होगा, जैसे कि, लेकिन इन तक ही सीमित नहीं: आपका नाम, कॉर्पोरेट ईमेल एड्रेस, जॉब रोल, ऐक्सेस लेवल, लिए गए कोर्स और हासिल किए गए सर्टिफ़िकेशन की कुल संख्या. अपने अकाउंट को Amazon Ads Partner Network अकाउंट से एसोसिएट करके, यह जानकारी आपके संगठन और उसकी ओर से तय प्रतिनिधियों के साथ शेयर की जाएगी. आपके संगठन और उसकी ओर से तय व्यक्ति आपके लर्निंग कंसोल अकाउंट को उनके Amazon Ads Partner Network से अलग कर सकते हैं. आप अपने संगठन और/या उसके प्रतिनिधियों को या उनकी ओर से इस्तेमाल किए जाने वाले किसी भी लर्निंग कंसोल अकाउंट की जानकारी के लिए, Amazon Ads को किसी भी और सभी दायित्व से मुक्त करने के लिए सहमत होते हैं.

2. टेस्टिंग.

2.1. प्रक्रियाएँ. आप Amazon Ads की ओर से सेट किए गए सर्टिफ़िकेशन असेसमेंट के एडमिनिस्ट्रेशन पर अप्लाई होने वाले सभी नियमों और रेगुलेशन का पालन करेंगे. आप किसी भी सर्टिफ़िकेशन असेसमेंट के सम्बंध में किसी भी तरह का ग़लत व्यवहार नहीं करेंगे, जिसमें बिना किसी सीमा के ये शामिल हैं: (a) अनधिकृत सहायता पाना या देना या ऐसा काम सबमिट करना जो आपका अपना नहीं है; (b) किसी भी सर्टिफ़िकेशन असेसमेंट के दौरान अनधिकृत मटीरियल रखना या उसका इस्तेमाल करना; (c) अपनी पहचान या आईडेंटिफ़िकेशन डॉक्यूमेंट में हेरफेर करना या किसी टेस्टिंग आईडेंटिफ़िकेशन नंबर, यूज़र का नाम या आपको दिए गए अन्य क्रेडेन्शियल का ग़लत इस्तेमाल करना; (d) किसी भी टेस्टिंग पॉलिसी, प्रोसेस या निर्देशों का पालन करने में असफल होना; (e) किसी भी सर्टिफ़िकेशन असेसमेंट के कॉन्टेंट का ख़ुलासा या प्रसार करना; (f) किसी भी मार्क का इस्तेमाल ऐसे तरीक़े से करना जो इन प्रोग्राम गाइडलाइन और ट्रेडमार्क के इस्तेमाल से जुड़ी गाइडलाइन से अधिकृत नहीं है; या (g) ऐसी कोई अन्य कार्रवाई जिसे हम अपने विवेकाधिकार से प्रोग्राम के सिद्धांतों से अलग मानते हैं.
2.2. गोपनीयता. आप सहमत हैं कि सभी टेस्टिंग मटीरियल Amazon Ads की गोपनीय जानकारी हैं. आप किसी भी Amazon Ads गोपनीय जानकारी का ख़ुलासा करना, उसे दोबारा प्रोड्यूस करना, कॉपी करना, प्रसारण करना, बाँटना या उससे मिलता-जुलता कुछ और बनाने जैसा कोई काम नहीं करेंगे.
2.3. पालन नहीं करना. आप सहमत हैं कि अगर किसी भी वजह से हमें लगता है कि आपने इन प्रोग्राम गाइडलाइन की शर्तों का उल्लंघन किया है, तो हम अपने विवेकाधिकार से किसी भी सर्टिफ़िकेशन असेसमेंट के नतीजे कैंसल कर सकते हैं, इन प्रोग्राम गाइडलाइन के तहत आपके अधिकारों को ख़त्म कर सकते हैं और/या इसके अलावा आपको प्रोग्राम में शामिल होने से रोक सकते हैं.

3. क्षतिपूर्ति.

आप हमें, हमारे सहयोगियों और लाइसेंस देने वालों को और हमारे और उनके हर कर्मचारियों, अधिकारियों, निदेशकों, प्रतिनिधियों, उत्तराधिकारियों और असाइन किए गए व्यक्तियों को इन वजहों से जुड़े, किसी भी थर्ड पार्टी के दावों से होने वाले या इनसे सम्बंधित किसी भी दावों, नुक़सान, हानि, देयता, लागत और ख़र्चे (वकील की उचित फ़ीस सहित) से बचाएँगे, क्षतिपूर्ति से सुरक्षित रखेंगे और रक्षा करेंगे: (a) प्रोग्राम में आपका शामिल होना; (b) इन प्रोग्राम गाइडलाइन की ओर से अधिकृत नहीं किए गए तरीक़े से किसी भी मार्क का आपकी ओर से इस्तेमाल; (c) आपकी ओर से थर्ड पार्टी को Amazon Ads या किसी भी Amazon Ads सर्विस के स्पेसिफ़िकेशन, फ़ीचर या क्षमताओं के सम्बंध में दिया गया किसी भी तरह का प्रतिनिधित्व, वारंटी या गारंटी; (d) Amazon Ads के साथ आपके सम्बंधों को आपकी ओर से ग़लत तरीक़े से पेश करना या बढ़ा-चढ़ाकर दिखाना; (e) इन प्रोग्राम गाइडलाइन का आपकी ओर से वास्तविक या कथित उल्लंघन या अप्लाई होने वाले क़ानून का उल्लंघन; या (f) आपके और किसी थर्ड पार्टी के बीच विवाद. आप हमारी पहले से लिखित सहमति के बिना किसी भी दावे का निपटान नहीं करेंगे (जिसे ग़लत तरीक़े से रोका नहीं जाएगा या देरी नहीं की जाएगी). हम किसी भी समय दावे के बचाव और निपटान पर नियंत्रण कर सकते हैं.

4. विविध.

4.1. पब्लिसिटी. आप हमारे और आपके बीच के सम्बंध को ग़लत तरीक़े से पेश नहीं करेंगे या बढ़ा-चढ़ाकर नहीं बताएँगे (जिसमें यह दिखाना या इस तरफ़ इशारा करना शामिल है कि हम आपके या आपके व्यावसायिक कोशिशों का समर्थन करते हैं, उन्हें स्पॉन्सर करते हैं, एन्डोर्स करते हैं या उनमें योगदान करते हैं) या इन प्रोग्राम गाइडलाइन की ओर से साफ़ तौर से अनुमति के अलावा हमारे और आपके या किसी अन्य व्यक्ति या संस्था के बीच किसी भी सम्बंध या संबद्धता को नहीं दिखाएंगे या उस तरफ़ इशारा नहीं करेंगे.
4.2. स्वतंत्र रूप से काम करने वाले कॉन्ट्रैक्टर; नॉन-एक्सक्लूसिव अधिकार. हम और आप स्वतंत्र रूप से काम करने वाले कॉन्ट्रैक्टर हैं और कोई भी पार्टी, उनके सम्बंधित सहयोगी नहीं हैं, किसी भी उद्देश्य के लिए दूसरों के एजेंट हैं या दूसरों को बाँधने का अधिकार रखते हैं.

5. परिभाषाएँ.

“सर्टिफ़िकेशन असेसमेंट” का मतलब है, वह एग्ज़ाम जो आपको किसी ख़ास सर्टिफ़िकेशन को पाने के लिए पास करना होगा.
“Amazon” का मतलब है Amazon.com Services LLC और उसकी कोई भी सहयोगी और सहायक कंपनी.
“Amazon Ads” का मतलब है हमारे या हमारे सहयोगियों की ओर से उपलब्ध कराए गए हर डिजिटल एडवरटाइज़िंग प्रोडक्ट और सर्विस.
“Amazon Ads गोपनीय जानकारी” का मतलब है हमारी, हमारे सहयोगी, बिज़नेस पार्टनर, सर्टिफ़िकेशन असेसमेंट देने वाले या हमारे या उनके कर्मचारी, कॉन्ट्रैक्टर या एजेंट द्वारा ख़ुलासा की गई सभी ग़ैर-सार्वजनिक जानकारी जिसे गोपनीय के रूप में तय किया गया है या जिन्हें उसके डिस्क्लोज़र से जुड़ी जानकारी या स्थितियों की ख़ासियत को देखते हुए उचित रूप से गोपनीय समझा जाना चाहिए. Amazon Ads की गोपनीय जानकारी में शामिल हैं: (a) प्रोग्राम या सर्टिफ़िकेशन असेसमेंट से सम्बंधित सभी ग़ैर-सार्वजनिक जानकारी; (b) सभी टेस्टिंग मटीरियल; और (c) थर्ड-पार्टी जानकारी जिसे हम गोपनीय रखने के लिए बाध्य हैं.
“टेस्टिंग मटीरियल” का मतलब है, सर्टिफ़िकेशन असेसमेंट और कोई भी अन्य मटीरियल, जो आपको सर्टिफ़िकेशन असेसमेंट के सम्बंध में दिया जाता है (जिसमें निर्देश, स्टडी मटीरियल, एग्ज़ाम के सवाल या अन्य कॉन्टेंट शामिल हो सकता है).

लर्निंग कंसोल माइलस्टोन अवार्ड

Amazon Ads आपको कुछ लर्निंग पाथ पूरा करने की पहचान करने के लिए लर्निंग कंसोल में एक बैज दे सकता है (“बैज”). बैज का उद्देश्य लर्निंग कंसोल में हमारी ओर से उपलब्ध कराए गए लर्निंग पाथ को पूरा करने से जुड़े आपके स्टेटस को ट्रैक करने में मदद करना है. आप अपनी वेबसाइट पर और अपने मटीरियल (जैसे, किसी भी ऐड, प्रिंट किए गए मटीरियल, मेल या अन्य डॉक्यूमेंट या Facebook, LinkedIn, Twitter और Instagram जैसे सोशल मीडिया चैनलों पर) में किसी भी तरीक़े से बैज डिस्प्ले नहीं कर सकते हैं, जिसमें आपकी सर्विस प्रमोट करना या इन प्रोग्राम पॉलिसी के तहत किसी भी प्रोग्राम को सफलतापूर्वक पूरा करना भी शामिल है.

शेड्यूल A

ट्रेडमार्क के इस्तेमाल से जुड़ी गाइडलाइन

ये गाइडलाइन आपके मार्क के इस्तेमाल पर अप्लाई होती हैं (जैसा कि Amazon Ads सर्टिफ़िकेशन प्रोग्राम से जुड़ी गाइडलाइन में बताया गया है). इन गाइडलाइन का हमेशा सख़्ती से पालन करना ज़रूरी है और मार्क के किसी भी इस्तेमाल से इन गाइडलाइन का उल्लंघन होने पर, मार्क के इस्तेमाल से सम्बंधित कोई भी लाइसेंस अपने-आप ख़त्म हो जाएगा. 1. आप सिर्फ़ Amazon की ओर से साफ़ तौर पर अधिकृत उद्देश्य के लिए, मार्क का इस्तेमाल कर सकते हैं और इस्तेमाल करते समय आपको ये ध्यान रखना होगा: (i) मार्क के आपके इस्तेमाल के सम्बंध में Amazon के साथ सभी समझौतों के सबसे अप-टू-डेट वर्शन का पालन करना होगा (एक साथ, “समझौते”); (ii) इन गाइडलाइन के सबसे अप-टू-डेट वर्शन का पालन करना होगा; और (iii) किसी भी उन अन्य नियमों, शर्तों या पॉलिसी का पालन करना होगा जो Amazon समय-समय पर जारी कर सकता है और जो मार्क के इस्तेमाल पर अप्लाई होती हैं. 2. हम आपके इस्तेमाल के लिए मार्क की एक इमेज या कई इमेज देंगे. आप मार्क की इमेज में किसी भी तरह का बदलाव नहीं कर सकते हैं, जिसमें मार्क के अनुपात, रंग या फ़ॉन्ट को बदलने या मार्क से किसी भी एलिमेंट को जोड़ना या हटाना शामिल है, लेकिन यह यहीं तक सीमित नहीं है. 3. आप किसी भी ऐसे तरीक़े से मार्क का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं, जो यह दिखाता है कि Amazon की ओर से स्पॉन्सर या एन्डोर्स किया गया है. आप सिर्फ़ उसी तरीक़े से इसका इस्तेमाल कर सकते हैं जैसा कि समझौते में ख़ास तौर से अधिकृत किया गया है. 4. आप Amazon या इसके प्रोडक्ट या सर्विस को नीचा दिखाने के लिए या ऐसे तरीक़े से मार्क का इस्तेमाल नहीं कर सकते जिससे मार्क में Amazon की साख छोटी हो सकती है या उसे नुकसान पहुँच सकता है. 5. मार्क की हर साइड और अन्य विज़ुअल, ग्राफ़िक या टेक्स्ट एलिमेंट के बीच उचित स्पेसिंग होनी चाहिए और मार्क जैसे हैं वैसे दिखने चाहिए. किसी भी स्थिति में मार्क को किसी ऐसे बैकग्राउंड पर नहीं रखा जाना चाहिए जिससे मार्क के डिस्प्ले या इसे पढ़े जाने में दिक्कत हो. मार्क के साथ ट्रेडमार्क सिंबल का इस्तेमाल न करें. 6. जब तक Amazon की ओर से ऐसा कोई निर्देश नहीं दिया जाता है, आपको मार्क डिस्प्ले करने वाले मटीरियल में नीचे दिया गया कथन शामिल करना होगा: Amazon, Amazon Ads और सभी सम्बंधित लोगो, Amazon.com, Inc. या इसकी सहयोगी कंपनियों के ट्रेडमार्क हैं. 7. आप स्वीकार करते हैं कि मार्क के सभी अधिकार, Amazon की एक्सक्लूसिव प्रॉपर्टी हैं, और मार्क के आपके इस्तेमाल के ज़रिए मिलने वाली साख पूरी तरह से Amazon के फ़ायदे के लिए होगी. आप ऐसी कोई कार्रवाई नहीं करेंगे जो मार्क में Amazon के अधिकारों या मालिकाना हक़ के विरोध में हो.

Amazon के पास यह अधिकार सुरक्षित है कि वह अपने विवेकाधिकार से किसी भी समय इन गाइडलाइन और/या स्वीकृत मार्कों में बदलाव कर सकता है और बिना अनुमति के या इन गाइडलाइन का पालन नहीं करने वाले किसी भी इस्तेमाल के ख़िलाफ़ उचित कार्रवाई कर सकता है.

अगर इन गाइडलाइन के बारे में आपके कोई सवाल हैं, तो कृपया सहायता के लिए trademarks@amazon.com से संपर्क करें.